वोटिंग के बाद रिलैक्स मोड में दिग्विजय सिंह, कॉफी हाउस में किया नाश्ता, अन्य प्रत्याशी भी लौटे दिनचर्या पर, देखिए वीडियो

वोटिंग के बाद रिलैक्स मोड में दिग्विजय सिंह, कॉफी हाउस में किया नाश्ता, अन्य प्रत्याशी भी लौटे दिनचर्या पर, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 29, 2018 / 09:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदान हो चुका है। इससे पहले जनता का वोट अपने-अपने पक्ष में करवाने के लिए नेताओं और प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र के खूब रास्ते-नापे और वोट मांगे। अब जब मतदान हो चुका है तो सभी नेता-प्रत्याशी अपनी दिनचर्या में वापस आ गए हैं। चुनावी भागमभाग में प्रत्याशी अपने परिवार के साथ समय ही नही बिता पा रहे थे। खुद के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे। खाने का टेबल पर सबके साथ बैठकर सुकून से खाना नहीं खा पा रहे थे। लेकिन अब वे अपना सारा समय अपने परिवार को दे रहे हैं और उनके साथ खुशी के लम्हे बिता रहे हैं।

ऐसे ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मतदान के अगले दिन फुरसत में नज़र आए। दिग्विजय सिंह कॉफी हाउस में दोसे का लुत्फ लेते नज़र आए। उन्होंने नाश्ते पर कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा की। दो दिन पहले सीएम शिवराज सिंह भी इसी कॉफी हाउस में परिवार के साथ आए थे।

वहीं  चुनाव खत्म होने के बाद रिजल्ट के इंतजार में प्रत्याशी भी अब रिलैक्स मोड में आ गए हैं। इतने महीनों से प्रचार में लगे उम्मीदवार अब अपनी थकान मिटाने में लगे हुए हैं। बात अगर बीजेपी के विधायक सुरेन्द्रनाथ की करे तो वे बेहद रिलैक्स मोड में अपने घर पर घरेलू परिधानों में सुबह-सुबह चाय की चुस्की लगाते नजर आए और खुद को समय देते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें : मेयर, बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मतदान के बाद हुआ था विवाद 

चुनावों मे महिला प्रत्याशियों के लिए परेशानी केवल चुनाव में जीत दर्ज करानी ही नहीं था बल्कि अपने परिवार का भी ख्याल रखना एक अहम चुनौती बनी हुई था, क्योंकि जनसंपर्क के दौरान वे परिवार को समय ही नहीं दे पा रहीं थीं। लेकिन अब महिला प्रत्याशी अपने परिवार को पूरा समय दे रही हैं। बात अगर बीजेपी की महिला प्रत्याशी कृष्णा गौर की करे तो आज उन्होंने लंबे समय के बाद अपने परिवार के साथ बैठकर एक साथ ब्रेकफास्ट किया और अपने दिनचर्या को फॉलो करते हुए गाय को रोटी और गुड़ भी खिलाई।