प्रदेश में जारी बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री की मंत्रियों से चर्चा, कई मंत्री पहुंचे मंत्रालय, कुछ देर बाद शुरू होगी बैठक

प्रदेश में जारी बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री की मंत्रियों से चर्चा, कई मंत्री पहुंचे मंत्रालय, कुछ देर बाद शुरू होगी बैठक

  •  
  • Publish Date - September 5, 2019 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ कुछ देर बाद ही आज प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों से चर्चा करेगें। थोड़ी देर में यह चर्चा शुरू हो जाएगी। सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश में मंत्रियों की बयानबाजी को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रियव्रत सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर, सज्जन सिंह वर्मा मंत्रालय पहुंच गए हैं। वहीं मंत्रियों के मंत्रालय पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

read more: महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजता था अंबेडकर अस्पताल का यह सुपरवाइजर, चढ़ा पुलिस के हत्थे

बता दें कि प्रदेश में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर मंत्रियों के ​बीच बयानबाजी का दौर जारी है। जिससे प्रदेश में कांग्रेस के बीच गुटबाजी उभरकर सामने आयी है। कुछ मंत्रियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत की तो कुछ ने हाईकमान पर फैसला छोड़ा। इसी बीच मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह की चिट्टी पर हमला बोलते ​हुए उन्हे ब्लैकमेलर तक कह डाला।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Tx67SiXiYNs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>