मैनपाट में हाथियों का उत्पात, 15 घरों को किया तबाह ..दहशत में लोग

मैनपाट में हाथियों का उत्पात, 15 घरों को किया तबाह ..दहशत में लोग

मैनपाट में हाथियों का उत्पात, 15 घरों को किया तबाह ..दहशत में लोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 24, 2018 8:09 am IST

अंबिकापुर। अंबिकापुर के मैनपाट स्थित बरिमा में शनिवार देर रात हाथियों ने जमकर किया उत्पात मचाया है। हाथियों ने इलाके के 15 घरों को तबाह कर दिया है। फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग और प्रशासन की टीम मौक पर पहुंचकर हाथियों के दल को रिहायशी इलाकों से खदेड़ने का प्रयास कर रही है। वन विभाग ने हाथियों के हमले से हुए नुकसान का आंकलन कर ग्रामीणों को जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। 

ये भी पढ़ें- अस्पताल में हाथी, स्टाफ और मरीजों में दहशत

शनिवार रात कोरबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाथी के घुसने से हड़कंप मच गया। गनिमत रही हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया और वहां केले को चटकर वापस जंगल की ओर चला गया। हाथी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार तोड़कर अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ था। हाथी के इस तरह दाखिल होने से स्टाफ और मरीजों की हालत खराब हो गई थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- बचेली में माओवादियों का उत्पात, भांसी-कामलूर स्टेशन के बीच पटरी उखाड़ने से मालगाड़ी डीरेल

हाथी के वापस जंगल की ओर जाने के बाद जान में जान आई। आपको बतादें कोरबा में करीब 42 हाथियों ने डेरा जमा रहा है, पखवाड़े भर में हाथियों के हमले से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।हाथियों के हमले से ग्रामीण खौफजदा हैं और शाम होते ही ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में