जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को बताया कमजोर, सिंधिया पर बोले- मलाईदार विभाग के चक्कर में हैं ‘मिस्टर विभीषण’

जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को बताया कमजोर, सिंधिया पर बोले- मलाईदार विभाग के चक्कर में हैं 'मिस्टर विभीषण'

  •  
  • Publish Date - July 10, 2020 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कमज़ोर मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने कहा है कि 100 दिन तक वे मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए और अब 10 दिन तक विभागों का बंटवारा नही कर सके हैं।

पढ़ें- कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई- अखिलेश यादव

पढ़ें- गाड़ी पलटने के बाद पिस्टल छीनकर भाग रहा था गैंगस्टर, पुलिस ने किया …

ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिस्टर विभीषण बताते हुए उन्होंने कहा कि अब किसानों का मुद्दा खत्म और मलाईदार विभाग का मुद्दा अहम हो गया। कुछ लोग अपने आप को टाइगर बोलते हैं। लेकिन दो बिल्लियां मलाईदार विभाग के चक्कर में एमपी का भविष्य गर्त में डाल रहे हैं।

पढ़ें- एनकाउंटर में गैंगस्टर विकास खल्लास, जानिए मुठभेड़ और मौत तक की पूरी…

सिंधिया के किसानों और अतिथि विद्वानों को लेकर सड़क और उतरने के ऐलान पर कहा था कि अब कांग्रेस को मिस्टर विभीषण के सड़क पर उतरने का इंतजार है। कृषि ऋण माफी योजना पर सवाल करते हुए जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि जिस पब्लिक फोरम पर वो चाहें कांग्रेस के साथ चर्चा कर लें।