महाराष्ट्र में प्रसिद्ध घृष्णेश्वर मंदिर फिर से खुला

महाराष्ट्र में प्रसिद्ध घृष्णेश्वर मंदिर फिर से खुला

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

औरंगाबाद, 16 नवम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एलोरा स्थित प्रसिद्ध घृष्णेश्वर मंदिर गत मार्च में कोरोना वायरस पर रोक के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद सोमवार को पहली बार भक्तों के लिए खोला गया।

मंदिर न्यास के अध्यक्ष शशांक टोपरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले श्रद्धालुओं को वापस लौटाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर की सुबह से आठ से 10 बार सफाई की गई है। उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर बाद तक लगभग 500 लोगों ने दर्शन पूजन कर लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं को मूर्ति छूने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उनके द्वारा लाया गया भेंट-प्रसाद मंदिर परिसर के बाहर एकत्रित किया जा रहा है।’’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को घोषणा की थी कि महाराष्ट्र में धार्मिक पूजा स्थल सोमवार से फिर से खुलेंगे।

भाषा अमित वैभव

वैभव