लोन की जमीन बेचने के मामले में बैंक मैनेजर समेत 9 पर एफआईआर | Fir On Bank Manager:

लोन की जमीन बेचने के मामले में बैंक मैनेजर समेत 9 पर एफआईआर

लोन की जमीन बेचने के मामले में बैंक मैनेजर समेत 9 पर एफआईआर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 8, 2018/4:12 am IST

रायपुर। लोन की किश्त नहीं मिलने पर जमीन को दूसरी कंपनी के साथ मिलकर एक करोड़ 30 लाख रुपए के नुकसान में बेचने के मामले में बैंक अधिकारियों और फर्म के खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज किया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने केस रजिस्टर किया है। जिसमें DBI की लोधीपारा स्थित तनावग्रस्त शाखा के ब्रांच मैनेजर सहित जमीन खरीदने वाली कंपनी के 6 पार्टनर, सीए मिलाकर कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पढ़ें-फिरौती के लालच में पड़ोसी ने छात्र का किया किडनैप फिर की हत्या, जंगल में मिला शव

आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर जमीन की नीलामी प्रक्रिया कराई थी। पुलिस के अनुसार जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है, उनमें लोन लेने वाली कंपनी मोहन प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर घनश्याम अग्रवाल ने उरला थाने में शिकायत करने के बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

पढ़ें-रमन के आश्वासन के बाद स्वास्थ्य संयोजकों का धरना खत्म,11 सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे मुलाकात

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमीन खरीदने वाली कंपनी बार्बरिक ट्रांसमिशन एंड पॉवर के 6 पाटर्नर नरेन्द्र किशोर अग्रवाल, दीपक सावाडिया, पंकज गुप्ता, राकेश कुमार अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सीए मनीष अग्रवाल, SBI तनावग्रस्त शाखा के ब्रांच मैनेजर विजय येचुरी और सहायक ललित प्रधान शामिल हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24