मां तूझे सलाम, महिला कर्मियों ने आग में फंसे 17 मासूमों की ऐसे बचाई जान

मां तूझे सलाम, महिला कर्मियों ने आग में फंसे 17 मासूमों की ऐसे बचाई जान

  •  
  • Publish Date - May 1, 2018 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के पंडरीपानी के अनाथ बच्चों को आश्रय देने वाली संस्था मातृ निलयम में देर रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। संस्था की 3 महिला कर्मचारियों ने जान की बाजी लगा 17 मासूमों की जान बचाई। इन महिला कर्मचारियों ने सब्बल से एक लोहे के गेट को उखाड़ा और दूसरे लोहे के गेट को काट कर बच्चों को बचाने के लिए रास्ता बनाया।

 

रविवार की देर रात तेज आंधी, पानी व आकाशीय बिजली के बीच 17 मासूम बच्चों का जिंदगी खतरे में पड़ गई थी।

 

रात करीब 10 बजे बिजली चमकी तो पंडरीपानी स्थित अनाथ बच्चों की संस्था मातृ निलयम के एसी में शार्ट सर्किट हो गया। इससे एसी के अंदर लगे पाटर्स जलकर नीचे गिरने लगे। जिसकी वजह से संस्था का आफिस धूं- धूं कर जलने लगा।

केयर टेकर सरस्वती, अनिता दास व सुनीता को आग लगने की जानकारी मिली तो तीनों ने बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना काम शुरू कर दिया। संस्था में रखे सब्बल के जरिए बरामदे में लगे लोहा के गेट को सबसे पहले उखाड़ा और एक एक करके 17 मासूमों को बाहर निकाला।

WEB TEAM IBC24