साल का पहला चंद्र ग्रहण, सूतक के दौरान इस मंत्र का जाप करने से मिलेगा लाभ | First lunar eclipse of the year

साल का पहला चंद्र ग्रहण, सूतक के दौरान इस मंत्र का जाप करने से मिलेगा लाभ

साल का पहला चंद्र ग्रहण, सूतक के दौरान इस मंत्र का जाप करने से मिलेगा लाभ

साल का पहला चंद्र ग्रहण, सूतक के दौरान इस मंत्र का जाप करने से मिलेगा लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: January 31, 2018 3:21 am IST

साल 2018 का पहला पूर्ण चन्द्र ग्रहण 31 जनवरी यानि आज है. जिसे उज्जैन में भी देखा जाएगा. आठ साल बाद आ रहे इस तरह के ग्रहण का असर शाम 5 बजकर 18 मिनट से 8 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. जीवाजी वैध शाला ने इस खगोलीय घटना को देखने की व्यवस्था भी की है. वहीं ग्रहण के दौरान मंदिरों में होने वाले पूजा- पाठ का समय भी बदला जाएगा. पूजा या तो ग्रहण के पहले की जाएगी या ग्रहण के बाद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 36 वर्ष बाद पड़ रहा यह चन्द्र ग्रहण है खास, फिर 2028 में देखने को मिलेगा ऐसा संयोग

 

 

 

 

 

इन राशियों पर पड़ेगा ग्रहण का असर

खग्रास चन्द्रग्रहण की शुरूआत सायं 05.19 तथा इसका अंत 08.43 पर होगा खग्रास चन्द्रग्रहण की कुल अवधि 01 मिनट 17 मिनट तथा चन्द्र ग्रहण की कुल अवधि 03 घंटा मिनट 24 की होगी। यह ग्रहण पुष्य और अश्लेषा नक्षत्र में और कर्क राशि पर पडेगा। ग्रहण का सूतक 08 बजकर 19 मिनट प्रातः से शुरू हो जायेगा, ऊं क्षीरपुत्राय विह्महे अमृत तत्वाय धीमहि तन्नो चंद्रः प्रचोदयात, चंद्रग्रहण के सूतक के दौरान इस मंत्र का जाप करना सबसे लाभकारी माना जाता है।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

लेखक के बारे में