पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, MSP से कम दाम में अनाज ख़रीदी पर होगी कार्रवाई ..अगर ऐसा कानून सरकार बना रही है तो…
पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, MSP से कम दाम में अनाज ख़रीदी पर होगी कार्रवाई ..अगर ऐसा कानून सरकार बना रही है तो...
रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि MSP से कम दाम में अनाज ख़रीदने वालों पर कार्रवाई होगी, राज्य सरकार अगर ऐसा कोई कानून बना रही है तो अच्छा है। मगर हम उनसे ये भी मांग करेंगे कि वह 1 नवंबर से धान खरीदी करें। गर्मी का भी धान खरीदे, किसानों को 25 सौ रु समर्थन मूल्य की राशि एकमुश्त दे और 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी करें। सरकार बीमा राशि का भुगतान करे और किसानों से किया हुआ पूरा वादा निभाए।
ये भी पढ़ें:राजनीति में सब जायज है! टिकट न मिलने से नाराज होकर बसपा ज्वाइन करने वाले कांग्रेस नेता की फिर हुई घर वापसी
वहीं मरवाही चुनाव को लेकर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि मरवाही कांग्रेस के लिए वाटर लू साबित होगा
इसलिए कांग्रेस वहां घबराई हुई है, वहां की जनता BJP को वोट देगी, कांग्रेस सरकार का नाकारापन और वादाखिलाफी का जवाब देगी ।
ये भी पढ़ें: BJP के पोस्टर्स से सिंधिया गायब!, कांग्रेस बीजेपी म…
साथ ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विशेष सत्र के सम्बंध में राज्यपाल से फिर मुलाकात करने पर कहा
कि विशेष परिस्थिति में विशेष सत्र बुलाया जाता है, ऐसा कोई मामला और परिस्थिति नहीं है जिसके लिए विशेष सत्र बुलाया जाए, शीतकालीन सत्र में भी इस विधेयक को लाया जा सकता है। भाजपा तो राज्यपाल से मांग करेगी कि वे इस विशेष सत्र की अनुमति न दें।
ये भी पढ़ें:आखिर क्या थी वजह? दुकान पर उमड़ पड़ी लोगों की भीड़,..

Facebook



