पूर्व सीएम कमलनाथ ने जारी किया कांग्रेस का वचन पत्र, 78 पेज में कई वायदे और घोषणाएं.. देखिए

पूर्व सीएम कमलनाथ ने जारी किया कांग्रेस का वचन पत्र, 78 पेज में कई वायदे और घोषणाएं.. देखिए

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 05:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने उपचुनाव के लिए कांग्रेस का वचन पत्र जारी कर दिया है। 78 पेज के वचन पत्र में 52 नए बिंदू और वायदे शामिल किए गए हैं।

पढ़ें- शातिर चोर के कारनामे! 22 गर्लफ्रेंड का खर्च पूरा करने के लिए चोरी क…

इस वचन पत्र में 2018 के वचनों का क्रियान्वयन किया गया है। कांग्रेस ने मिनी वचन पत्रों की भूल को सुधारी है। वचन पत्र में सोनिया, राहुल के साथ कमलनाथ की भी फोटो है।

पढ़ें- इस राज्य में बंद हो जाएंगे सभी सरकारी मदरसे, प्रदेश सरकार का बड़ा ऐ…

पढ़ें- शातिर चोर के कारनामे! 22 गर्लफ्रेंड का खर्च पूरा करने के लिए चोरी क…

पूर्व सीएम कमलनाथ के मुताबिक वचन पत्र में  अगले तीन साल का नक्शा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी।

पढ़ें- दिल्ली हवाई अड्डे पर दो अफगान नागरिकों से 10 करोड़ रुपये की हेरोइन ..

उन्होंने बीजेपी पर झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी 15 साल के बारे में कुछ नहीं बोलेगी।  पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे बताया कि हमने साढ़े 11 महीने में 574 वचन पूरे किए हैं। हमे किसी से कोई माफी नहीं मांगनी।