सहकारी सोसाइटी में लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

सहकारी सोसाइटी में लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

सहकारी सोसाइटी में लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: July 15, 2021 12:07 pm IST

बिजनौर, 15 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक माह पूर्व सहकारी सोसाइटी

‘बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर’ के लगभग 10 लाख रूपए लूटने की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि किसान सेवा सहकारी सोसाइटी बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर का कर्मचारी गोपालदत्त शर्मा 14 जून को 10 लाख 78,983 हजार रुपये सहकारी बैंक कोतवाली देहात में जमा करने के लिए अपनी सहयोगी राजकुमारी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। उन्होंने बताया कि अकबराबाद मार्ग पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्च झोककर रूपए से भरा बैग लूट लिया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस ने पुष्पेन्द्र, रोहित, अर्जुन और चेतनराज को गिरफ्तार कर उनके

पास से लूट के ढाई लाख रुपये, लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद कर लिए।

भाषा सं. नीरज

नीरज


लेखक के बारे में