दोहरे हत्याकांड में चार आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा, 6 लोग बरी

दोहरे हत्याकांड में चार आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा, 6 लोग बरी

दोहरे हत्याकांड में चार आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा, 6 लोग बरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: January 4, 2020 2:34 pm IST

ग्वालियर। बहुचर्चित रामप्रकाश यादव एवं अजीत सिंह यादव दोहरे हत्याकांड में चार आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है। जिला न्यायालय के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की खचाखच भरी कोर्ट में कुल 10 लोगों के खिलाफ शनिवार को यह फैसला सुनाया गया।

ये भी पढ़ें: खेलो इंडिया खेलो के लिए कोरिया के रूप सिंह का चयन, गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ की ओर से खेलेंगे कबड्डी, सीएम ने दी शुभकामनाएं

दरअसल कोर्ट ने आज अपने फैसले में चार आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वही छह आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। चार आरोपियों में कल्याण सिंह यादव, गजेंद्र सिंह यादव, अजीत सिंह यादव और विनोद माहौर को दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है। जिन छह आरोपियों को संदेह का लाभ देकर बरी किया गया है। उनमें काऊ उर्फ घनश्याम सिंधी, रज्जाक, आरिफ वासित, भूरा एवं एक अन्य शामिल है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: IPS काॅन्क्लेव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, 5 जनवरी को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आयोजन

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सचिन तेंदुलकर मार्ग पर 6 फरवरी 2013 को एक शादी समारोह से लौटते समय पूर्व जनपद सदस्य रामप्रकाश यादव की कार को हमलावरों ने घेर लिया था और दो कारों से निकालकर आधा दर्जन लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिससे रामप्रकाश यादव और उनके बेटे अजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन अन्य लोग इस मामले में घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें: नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हुईं बाज़ीगर, सीएम हाउस के नाम से आए एक कॉल ने बिगाड़ा सियासी समीकरण

दरअसल, 1995 में गजेंद्र यादव के पिता की रामप्रकाश यादव ने हत्या कर दी थी। तभी से दुश्मनी दोनों गुटों से चली आ रही थी। रामप्रकाश यादव को 2003 में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था। बाद में अंतरिम जमानत पर वह जेल से बाहर आया था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0Tdj1RM5CrA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com