सीएम ठाकरे पर कार्टून साझा करने पर रिटायर नौसेना अधिकारी से मारपीट, चार लोग गिरफ्तार | Four men arrested for beating retired naval officer over sharing cartoons on Thackeray

सीएम ठाकरे पर कार्टून साझा करने पर रिटायर नौसेना अधिकारी से मारपीट, चार लोग गिरफ्तार

सीएम ठाकरे पर कार्टून साझा करने पर रिटायर नौसेना अधिकारी से मारपीट, चार लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : September 11, 2020/7:16 pm IST

मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) । महाराष्ट्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर साझा करने पर कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ेें- बीजीबी-बीएसएफ की उच्चस्तरीय वार्ता की मेजबानी करेगा बांग्लादेश

एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ठाकरे पर एक कार्टून भेजा था। कुछ शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर गए और उनके साथ मारपीट की। शर्मा की आंख में चोट लग गई और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।’’

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और दंगे से संबंधित प्रावधानों के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेें- नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने ओली और प्रचंड के बीच मतभेदो…

उन्होंने कहा कि इस मामले में देर शाम कमलेश कदम और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।