बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, संक्रमण के 211 नए मामले | Four more people killed in corona virus infection in Bihar, 211 new cases of infection

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, संक्रमण के 211 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, संक्रमण के 211 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : January 17, 2021/7:44 pm IST

पटना, 17 जनवरी (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में चार और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 1,457 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 211 नए मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,58,739 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बेगूसराय, बक्सर, जहानाबाद तथा सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,457 हो गई।

इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 2,58,739 हो गई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 83,629 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 383 मरीज ठीक हुए।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,712 है और ठीक होने की दर 98 प्रतिशत है।

भाषा अनवर

शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers