गंगा नदी में चार युवक डूबे : दो की मौत

गंगा नदी में चार युवक डूबे : दो की मौत

गंगा नदी में चार युवक डूबे : दो की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: March 29, 2021 3:37 pm IST

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च (भाषा) जिले में सोमवार को भिटौरा गांव में गंगा नदी के ओम घाट पर स्नान करने गये चार युवक गहरे पानी में डूब गए। इनमें दो युवकों की मौत हो गई।

हुसेनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर बहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के भिटौरा गांव के ओम गंगा घाट पर सोमवार अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे स्नान कर रहे आलोक गुप्ता (21), रितिक उमराव (16), अमित कुमार (18) और राघव (20) गहरे पानी में डूब गए।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर मल्लाहों ने आलोक, रितिक और अमित को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने आलोक और रितिक को मृत घोषित कर दिया। अमित की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि अभी राघव लापता है, उसकी खोजबीन की जा रही है। दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। सभी युवक फतेहपुर शहर के मसवानी मुहल्ले के रहने वाले हैं।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में