रायपुर में गारबेज फेस्ट का आयोजन, कबाड़ से बनाए जाएंगे उपयोगी सामान

रायपुर में गारबेज फेस्ट का आयोजन, कबाड़ से बनाए जाएंगे उपयोगी सामान

  •  
  • Publish Date - January 19, 2018 / 04:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर नगर निगम मुख्यालय के सामने गार्डन में आज से गारबेज फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी तक चलने वाले इस फेस्ट में वर्कशॉप भी होगी, जिसमें दूसरे प्रदेशों से आए एक्सपर्ट लोगों को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट यानि कबाड़ से उपयोगी सामान बनाने की तकनीक सीखाएंगे। 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम,50 पैसा सेस वसूलने नोटिकेशन जारी

   

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लोगों को दिया जायेगा किशोर साहू अलंकरण सम्मान

   

   

ये भी पढ़े- जीएसटी से जनता को थोड़ी राहत, इन चीजों पर घटा टैक्स

खास बात ये है, कि इस फेस्ट में कोई भी शख्स नि:शुल्क हिस्सा ले सकेगा। निगम ने कोचिन, पंजाब, हैदराबाद, मुंबई समेत कई जगहों से फाइन आर्टस कलाकारों और छात्रों को बुलाया है। ये कलाकार निगम मुख्यालय के नीचे बेसमेंट में अखबार, लोहा, प्लास्टिक के डिब्बे के साथ ही रेत और भूसे से कलाकृति बना रहे हैं, जिसे लोग अपने घर में सजा सकते हैं। गारबेज फेस्ट का समापन 22 जनवरी को मंत्री अमर अग्रवाल करेंगे। इस दौरान सिटी हाइजिन अवार्ड की घोषणा भी की जाएगी। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24