मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना शुरू, कोरोना की रोकथाम में लगे कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना शुरू, कोरोना की रोकथाम में लगे कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

  •  
  • Publish Date - April 22, 2020 / 05:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रोकथाम में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना शुरू की है। यह योजना भारत सरकार की कोविड-19 रोकथाम के लिए काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पैकेज के अंतर्गत विशेष बीमा योजना पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: जल्द ही ग्रीन जोन में शामिल होगा दुर्ग जिला, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू होने समेत कले…

इस योजना में मध्य प्रदेश सरकार ने भारत सरकार की योजना का विस्तार कर उसमें स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा नगरीय निकाय, राजस्व एवं स्थानीय निकायों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी जोड़ा है। इस योजना का लाभ आशा कार्यकर्ता पैरामेडिकल स्टाफ को भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिल सकता है गृह विभाग, आज शिवराज के मंत्रि…