शिक्षाकर्मियों की चेतावनी से चौकस हुई सरकार, मूल्यांकन कार्य को एस्मा में लाने की तैयारी
शिक्षाकर्मियों की चेतावनी से चौकस हुई सरकार, मूल्यांकन कार्य को एस्मा में लाने की तैयारी
रायपुर। शिक्षाकर्मियों के मूल्यांकन बहिष्कार की घोषणा करते ही सरकार हरकत में आ गई है और आनन-फानन में सरकार ने मूल्यांकन कार्य को अति आवश्यक कार्य की श्रेणी में रखे जाने का पत्र सार्वजनिक कर दिया है जिसका सीधा सा मतलब है कि यदि शिक्षाकर्मी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हैं तो उन पर एस्मा लगा दिया जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षाकर्मी मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बयान जारी कर घोषणा की थी कि यदि जल्द ही शिक्षाकर्मियों के लिए गठित मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी शिक्षाकर्मियों के हित में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो फिर शिक्षाकर्मी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने को मजबूर हो जाएंगे।
देखें –
शिक्षाकर्मियों की सरकार को चेतावनी, बोर्ड परिक्षाओं के मूल्यांकन का कर सकते हैं बहिष्कार pic.twitter.com/G8jsPLwT2U
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) March 7, 2018
संजय शर्मा के बयान आते ही शासन-प्रशासन ने मूल्यांकन कार्य को सुचारु रुप से निपटाने की तैयारी में जुट गया था और इसी की परिणति है कि आज पत्र सार्वजनिक करते हुए इस बात का संकेत दे दिया गया है मूल्यांकन कार्य अति आवश्यक कार्य की श्रेणी में आता है अब इसका सीधा सीधा मतलब यह है कि यदि शिक्षाकर्मी मूल्यांकन कार्य की अवहेलना करते हैं तो फिर उन्हें एस्मा की प्रताड़ना झेलनी होगी।
यही भी पढ़ें – शिक्षकों के संविलियन का फर्जी आदेश वायरल, हकीकत सामने आने पर उड़ गए होश
शासन-प्रशासन और शिक्षाकर्मियों के बीच हड़ताल के बाद से ही अपनी-अपनी रणनीति के तहत एक दूसरे को परेशान करने का खेल जारी है और कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे शिक्षाकर्मियों को 5 मार्च का इंतजार था जैसे ही 5 मार्च गुजरा और प्रशासन-कमेटी के अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच सके वैसे ही संजय शर्मा ने मूल्यांकन बहिष्कार की संभावना का तीर छोड़ दिया और यह तीर सही निशाने पर भी लगा है क्योंकि इस पत्र के जारी होने से यह तो साफ हो गया कि शिक्षाकर्मियों के एक-एक कदम पर सरकार की नजर लगी हुई है और अभी यह खेल और लंबा चलेगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



