गोविंद सिंह ने शिवराज पर कसा तंज, कहा-15 सालों तक एमपी में परिवारवाद का था बोलबाला

गोविंद सिंह ने शिवराज पर कसा तंज, कहा-15 सालों तक एमपी में परिवारवाद का था बोलबाला

  •  
  • Publish Date - March 12, 2019 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल। परिवारवाद और टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। गोविंद सिंह ने कहा कि परिवारवाद तो हर जगह है और कांग्रेस से ज्यादा परिवारवाद बीजेपी में है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे को विधानसभा चुनाव लड़वाया।

पढ़ें-कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 10 नामों पर बनी सहमति, गुना से सिं…

वहीं शिवराज सिंह चौहान की पत्नि ने उनके मुख्यमंत्री रहते हुए पूरे 15 साल प्रदेश का पूरा शासन प्रशासन चलाया है। वो कुछ नहीं थी फिर भी हर जगह उनकी पत्नी मौजूद दिखाई दी। आज टिकट के लिए उनका भी नाम चल रहा है। बाबुलाल गौर ने भी अपनी बहू को टिकट दिलवाया था। लेकिन कांग्रेस में जो योग्य और जिसे जनता चाहती है उसे ही टिकट दिया जाता है।