PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Update | Source : File Photo
Kisan Credit Card Update: नई दिल्ली। देश के किसानों को अब सिर्फ 5 मिनट में बैंक से लोन मिलेगा। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने एग्री लोन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब किसानों को बैंक से लोन लेने के लिए 3-4 हफ्तों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि सिर्फ 5 मिनट में लोन मिल जाएगा। एग्री लोन को लेकर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने तेजी से फैसला लेने में मददगार प्रणाली बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की शाखा आरबीआईएच के साथ साझेदारी की है।
वहीं इस पर नाबार्ड ने कहा कि वह अपने ई-केसीसी लोन प्लेटफॉर्म को आरबीआई के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी रिजर्व बैंक इनोवेशन हब के पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म फॉर फ्रिक्शनलेस क्रेडिट के साथ एकीकृत करेगा। नाबार्ड ने सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रोसेसिंग की सुविधा के लिए एक ऋण प्रणाली प्लेटफॉर्म तैयार किया है।
Kisan Credit Card Update: नाबार्ड के चेयरमैन शाजी के. वी. ने बताया कि एग्री लोन्स के डिजिटलीकरण से बैंकों की दक्षता में सुधार होने के साथ किसानों को त्वरित लोन वितरण सुनिश्चित होगा, जिससे ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के नाबार्ड का मिशन आगे बढ़ेगा। साझेदारी समझौते पर नाबार्ड के चेयरमैन के अलावा आरबीआईएच के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश बंसल ने हस्ताक्षर किए है। जानकारी के मुताबिक यह भागीदारी कर्ज देने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी और देश के 12 करोड़ किसानों के लिए लोन मिलने का समय तीन-चार हफ्ते से घटाकर केवल पांच मिनट कर देगी।