विधानसभा में विधायकों के गनमैन..PA और मीडिया को प्रवेश नहीं, कोरोना संक्रमण रोकने की पहल

विधानसभा में विधायकों के गनमैन..PA और मीडिया को प्रवेश नहीं, कोरोना संक्रमण रोकने की पहल

  •  
  • Publish Date - March 26, 2020 / 08:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधानसभा में विधायकों के गनमैन, PA और मीडिया का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मंत्री विधायकों की गाड़ियां विधानसभा परिसर के बाहर खड़ी की गई हैं। विधानसभा परिसर के सामने एक टेंट लगाया गया है जिसमें सोशल डिस्टेंस के अनुसार चेयर लगाकर मंत्री विधायकों के PA और मीडिया के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है ।

ये भी पढ़ें:कोविड 19 अपडेट: मध्यप्रदेश में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव.. एक की मौत, छत्तीसगढ़ में 6 लोग पॉजिटिव

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में गिलोटिन के जरिए बजट पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई हैं। इस दौरान बीजेपी के सभी सदस्य अनुपस्थित रहे, BJP सदस्यों की अनुपस्थिति में सारे संशोधन विधेयक और 1 लाख करोड़ से अधिक का बजट पारित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: घर पहुंचने की जद्दोजहद, बिना सुरक्षा इंतजामों के सैकड़ों किलोमीटर क…