365 गोबर के कंडों से सजाई जाएगी गौप्रेमी हेमचंद की चिता, अंतिम दर्शन में मंत्री-विधायक शामिल

365 गोबर के कंडों से सजाई जाएगी गौप्रेमी हेमचंद की चिता, अंतिम दर्शन में मंत्री-विधायक शामिल

365 गोबर के कंडों से सजाई जाएगी गौप्रेमी हेमचंद की चिता, अंतिम दर्शन में मंत्री-विधायक शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: April 12, 2018 4:58 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री हेमचंद यादव का आज अंतिम संस्कार उनके निवास स्थल दुर्ग हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया जा रहा है। अंतिम यात्रा में सीएम रमन सिंह भी मौजूद है। दिवंगत हेमचंद यादव का पार्थिव देह उनके गृह निवास पहुंचा,  अंतिम संस्कार से पहले आज सुबह अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ा जन सैलाब उमड़ा। पार्टी कार्यालय में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था यादव के अंतिम संस्कार के लिए राजनांदगांव से गोबर के कंडे मंगाए गए ह। उनके परिजनों का मानना है कि वे गौ प्रेमी थे इसलिए उनकी चिता को 365 गोबर के कंडों से सजाई गई।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में आंधी-अंधड़ और तेज बारिश से 12 लोगों की मौत

 ⁠

पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार की प्रकिया पूरी की जाएगी। आपको बतातें हेमचंद यादव मेस्थिनिया गेविस बीमारी से पीड़ित थे।

ये भी पढ़ें- आप के विश्वास अब नहीं रहे राजस्थान के कुमार, दीपक वाजपेयी नए प्रभारी 

इस बीमारी में मरीज को स्टेरॉइड दिया जाता है, जिससे हड्डी और नस कमजोर हो जाती है। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर हेमचंद यादव को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था. जहां बुधवार तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली थी।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में