अंतागढ़ उपचुनाव की स्वतंत्र एजेंसी से जांच संबंधी याचिका हाईकोर्ट से खारिज

अंतागढ़ उपचुनाव की स्वतंत्र एजेंसी से जांच संबंधी याचिका हाईकोर्ट से खारिज

  •  
  • Publish Date - May 18, 2018 / 08:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अंतागढ़ उपचुनाव पर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता ने अंतागढ़ उपचुनाव में गड़बड़ियों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की थी। यह याचिका राज्य और केंद्रीय चुना आयोग के खिलाफ लगाई गई थी।

उल्लेखनीय है कि कांकेर की अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में अवैध तरीके से पैसों के लेनदेन और गड़बड़ी उजागर हुई थी। इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौबे ने 24 अप्रैल को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिकाकर्ता ने स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : CBSE 12th के परिणाम इस तारीख को हो सकते हैं घोषित

 

हाई कोर्ट जस्टिस संजय के अग्रवाल की सिंगल बेंच ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई की। जिसे खारिज कर दिया गया। इस मामले में पहले भी तीन बार हाई कोर्ट से याचिका खारिज हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी है।

वेब डेस्क, IBC24