आचार संहिता उल्लंघन मामले में कैलाश विजयवर्गीय को हाईकोर्ट से राहत

आचार संहिता उल्लंघन मामले में कैलाश विजयवर्गीय को हाईकोर्ट से राहत

  •  
  • Publish Date - November 3, 2017 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

 

तीन साल से लंबे वक्त से चल रहे आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश हाइकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बड़ी राहत दी है। खंडपीठ ने याचिकाकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी रहे अंतर सिंह दरबार की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने दरबार के सभी सबूतों को नकारते हुुए विजयवर्गीय को राहत दी है, फिलहाल,इस फैसले का अध्ययन कर दरबार अगला कदम उठाने की बात कह रहे है. लेकिन विजयवर्गीय के समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

एक हफ्ते तक एकांत में रहना मेरे लिए सजा है – कैलाश विजयवर्गीय

हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और महू के विधायक कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी राहत देते हुए आचार संहिता उलंघन की याचिका को खारिज कर दिया है। 2013 के विधानसभा चुनाव में महू से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अंतर सिंह दरबार ने 20 जनवरी 2014 को कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुुए निर्वाचन शून्य करने के लिए याचिका दायर की थी।

मध्यप्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलें सूखा ग्रस्त घोषित 

दरबार ने चुनाव प्रचार के दौरान मैडल,ट्राफी बाटने और पेंशनबाड़ा में आरती उतारने वाली महिलाओं को नोट देने का आरोप लगाते हुुए पांच सीडी सबूत के तौर पर पेश की थी। वहीं ,21 गवाहों ने कोर्ट में आकर गवाही दी थी। लेकिन इन सभी सबूत को नकारते हुए जस्टिस अलोक वर्मा की बेंच ने याचिका को खारीज कर दिया।

10 नवंबर को मध्यप्रदेश आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, शिवराज ने की समीक्षा

हाइकोर्ट के फैसले को मानते हुए याचिकाकर्ता अंतर सिंह दरबार ने फैसले के अध्यन के बाद आगे का कदम उठाने की बात कहीं है। वहीं,उन्होंने ये भी माना कि कहीं ना कहीं सबूतों में कमी रह गई है। लेकिन इस लड़ाई को आगे भी जारी रखा जाएगा। आचार संहिता के इस मामले के फैसले पर सभी की नजर लगी थी..क्योंकि इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय की साख दाव पर लगी हुई थी..लेकिन विजयवर्गीय को राहत मिलने के साथ ही उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है।