हिस्ट्रीशीटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हिस्ट्रीशीटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बांदा (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) बांदा जिले में अतर्रा थाना क्षेत्र के महुटा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
अतर्रा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, ‘महुटा गांव में बृहस्पतिवार को हिस्ट्रीशीटर सौरभ शुक्ला (45) ने अपने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने कहा, ‘सौरभ अपहरण के एक मामले में पिछले सप्ताह जमानत पर चित्रकूट जिले की जेल से छूटकर आया था। उसके खिलाफ अतर्रा थाने में 10 मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर घोषित है।’
सौरभ की पत्नी रानी ने पुलिस को बताया,’मुकदमा लड़ने के लिए सौरभ को पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए वह जमीन बेचने की जिद कर रहा था। इसी को लेकर शाम को विवाद हुआ था।’
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी

Facebook



