किराना व्यापारियों को होम डिलीवरी की अनुमति, इन संपर्क नंबर पर फोन कर सामाग्री मंगा सकते हैं नागरिक..देखिए सूची
किराना व्यापारियों को होम डिलीवरी की अनुमति, इन संपर्क नंबर पर फोन कर सामाग्री मंगा सकते हैं नागरिक..देखिए सूची
भोपाल । मध्यप्रदेश के कई जिलों में जारी कोरोना कर्फ्यू के बीच राजधानी भोपाल में किराना व्यापारियों को होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है, राजधानी के एक से 19 जोन में 54 किराना व्यापारियों को होम डिलीवरी की अनुमति प्रदान की गई है, नगर निगम ने यह आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा- असम में भाजपा फिर बनाएगी सरकार, लोगों का हमें मिल…
साथ ही जोनल अधिकारियों के माध्यम से व्यापारियों और वाहनों को अनुमति पत्र दिया गया है। नागरिकगण उनके संपर्क नंबरों में फोन कर किराना सामाग्री घर मंगा सकते हैं। पूरी सूची और नंबर आप यहां देख सकते हैं




Facebook



