मेरी मर्जी से मिलेगा सरकारी राशन, लागू होगा कोर PDS सिस्टम

मेरी मर्जी से मिलेगा सरकारी राशन, लागू होगा कोर PDS सिस्टम

  •  
  • Publish Date - June 25, 2017 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

दुर्ग। राशन दुकानों में घंटो लाइन लगाना और उसके बाद भी हितग्राहियों को खाद्यान नहीं मिल पाने की समस्या 1 जुलाई से समाप्त हो जाएगी,,,छत्तीसगढ़ शासन ने 1 जुलाई से सभी शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों को कोर PDS करने की योजना बनाई है.

मेरी मर्जी योजना नाम से शुरू की जाने वाली योजना के तहत अब हितग्राही अपने निकाय क्षेत्र के किसी भी राशन दुकान से मिलने वाले राशन ले सकते है,जिसके लिए उन्हें सिर्फ अपना आधार कार्ड ले जाना होगा,…आधार कार्ड के जरिये उन्हें किसी भी राशन दुकान से राशन आसानी से मिल जायेगी,इसके लिए शासन ने पूरी तयारी भी कर ली है,जिले के सभी शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों के संचालको को इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग भी दे दी गई है।