आईएएस एलेक्स पॉल मेमन फिर विवादों में

आईएएस एलेक्स पॉल मेमन फिर विवादों में

आईएएस  एलेक्स पॉल मेमन फिर विवादों में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 13, 2017 6:26 am IST

आईएएस एलेक्स पॉल मेमन एक बार फिर सोशल मीडिया में अपने पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं . इस बार वे देश के न्याय पालिका या कहे भारतीय न्याय व्यवस्था पर टिप्पणी की है . इसके बाद वे  फिर विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं .

बता दें कि आईएएस एलेक्स पॉल मेमन वर्तमान में छत्तीसगढ़ में चिप्स के सीईओ के पद पर पदस्थ हैं . इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया में अपने पोस्ट को लेकर  देशभर में तहलका मचा चुके हैं . दो दिन पहले उन्होंने ट्वीट कर भारतीय न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है . मेनन ने सोशल साइट्स पर एक न्यूज़ वेबसाइट की खबर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “आरुषि तलवार-हेमराज मर्डर केस इस बात का सटीक उदाहरण है कि न्यायपालिका में सुधार की ज़रूरत है” इस तरह के विवादित पोस्ट के लिए राज्य सरकार मेनन को नोटिस भी थमा चूका है, साथ ही भविष्य में इस तरह कि पुनरावृत्ति नहीं होने कि अल्टीमेटम भी दे चुकी है | इसके बावजूद एकबार फिर एलेक्स पॉल मेमन द्वारा एकबार फिर ट्विटर पर पोस्ट किया गया है . 




लेखक के बारे में