फिर बदले गए आईएएस ऑफिसर सरगुजा स्थान्तरित हुई आईएएस नम्रता गांधी

फिर बदले गए आईएएस ऑफिसर सरगुजा स्थान्तरित हुई आईएएस नम्रता गांधी

फिर बदले गए आईएएस  ऑफिसर   सरगुजा स्थान्तरित हुई आईएएस नम्रता गांधी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: March 16, 2018 11:57 am IST

छत्तीसगढ़ में लोक सुराज अभियान के साथ ही साथ  राज्य शासन ने एक  स्थान्तरण आदेश भी जारी किया है।जिसके तहत   सरगुजा जिला पंचायत सीईओ आईएएस अनुराग पाण्डेय  की जगह आईएएस नम्रता गांधी को नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़े – आंगनबाड़ी के बच्चों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

 छत्तीसगढ़ शासन से जारी आदेश के अनुसार आईएएस अनुराग पाण्डेय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा के पद पर पदस्थ किया गया. ज्ञात हो कि वर्तमान में आईएएस जनक प्रसाद पाठक अतिरिक्त प्रभार पर पदस्थ थे |ज्ञात हो कि यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है. 

 ⁠

वेब टीम IBC24

 


लेखक के बारे में