छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारियों को आईएफएस अवार्ड
छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारियों को आईएफएस अवार्ड
पुरे ग्यारह महीने के इंतजार के बाद आखिरकार राज्य वन सेवा के तीन अधिकारियों को सरकार ने आईएफएस अवार्ड कर ही दिया। केंद्र सरकार ने इन तीनों नामों पर मुहर लगा दी. इन तीनों अधिकारियों के नाम का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार ने भेजा था.साल 2016 में हुई डीपीसी के आधार पर सेलेक्शन कमेटी ने 5 सितंबर 2017 को हुई बैठक के बाद इन तीनों अधिकारियों के नाम केंद्र को भेजे थे. जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है.प्रदेश को नई उड़ान देने वाली हर बेटी पर मुझे गर्व है- डॉ रमन सिंह
ये तीन अधिकारी हैं उत्तम कुमार गुप्ता, दुलेश्वर प्रसाद साहू और रमेश कुमार जांगड़े. जिनमे उत्तम कुमार गुप्ता रायपुर में सेवा दे रहे है, दुलेश्वर प्रसाद साहू बिलासपुर में और रमेश कुमार जांगड़े दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं. माना जा रहा है कि इन्हें 2012 या 2013 कैडर मिलेगा.

Facebook



