जबलपुर कंटेन्मेंट ज़ोन के सर्वे में 1250 लोग हाई रिस्क पर, छात्रों और रिटायर जवानों को वापस लाने की ​तैयारी शुरू | In Jabalpur Containment Zone survey, 1250 people at high risk, preparations to bring back students and retiring soldiers begin

जबलपुर कंटेन्मेंट ज़ोन के सर्वे में 1250 लोग हाई रिस्क पर, छात्रों और रिटायर जवानों को वापस लाने की ​तैयारी शुरू

जबलपुर कंटेन्मेंट ज़ोन के सर्वे में 1250 लोग हाई रिस्क पर, छात्रों और रिटायर जवानों को वापस लाने की ​तैयारी शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : April 20, 2020/8:08 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में कंटेन्मेंट ज़ोन में किया गया सर्वे कार्य पूरा हो गया है। इस दौरान बड़ी खबर यह है कि यहां करीब 1250 लोग हाई रिस्क के पाए गए हैं। वहीं प्रशासन ने यहां फिलहाल लॉकडाउन में कोई रियायत नहीं देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:रायपुर के सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की फिर उड़ी धज्जियां, लोगों की उमड़ी भीड़

वहीं प्रशासन ने छात्रों के कोटा से वापस लाने के विषय पर तय किया है कि ज़िले से दो बसे कोटा जाएंगी जहां से ये बसें छात्रों को वापस लेकर आएंगी। वहीं ओडिसा में फंसे नवोदय के छात्रों और आर्मी के रिटायर जवानों के लिए भी वापस लाने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें: रायसेन जिले में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, सभी पॉजिटिव मरीज जमाती

इस​के अलावा ज़िले के 28 औद्योगिक इकाइयों को खोलने की सशर्त अनुमति देने पर विचार किया गया है, वहीं प्रशासन ने मेडिकल अस्पताल से भागे कोरोना पॉज़िटिव क़ैदी जावेद के मामले की जाँच के लिए टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़ें: खरगोन के 8 नगरीय निकायों में 25 अप्रैल तक बढ़ाई गई कर्फ्यू, कलेक्टर…