शिव मंदिर में बलि चढ़ाने युवक ने काट डाली गर्दन! गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल
शिव मंदिर में बलि चढ़ाने युवक ने काट डाली गर्दन! गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने मंदिर में अपनी गर्दन काट कर कथित रूप से बलि देने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
Read More: उप्र के बांदा जिले में युवक ने जीभ काट कर मंदिर में चढ़ा दी
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेरी गांव के निवासी रुक्मणि विश्वकर्मा (49) ने बेतवा नदी किनारे स्थित प्राचीन कोटेश्वर शिव मंदिर में शनिवार रात अपनी गर्दन पर चाकू से प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि ‘विश्वकर्मा को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत में कुछ सुधार आया है।’’
पुलिस ने बताया कि रुक्मणि विश्वकर्मा ने अंधविश्वास के कारण अपनी गर्दन काटकर बलि देने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि घटना के समय मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन अंदर शिव लिंग के पास रुक्मणि अकेले पूजापाठ कर रहा था। चाकू के प्रहार से जख्मी होने के बाद उसके चीखने की आवाज सुनकर लोग अंदर पहुंचे और खून से लथपथ रुक्मणि को अस्पताल पहुंचाया गया।
Read More: महाराष्ट्र के इस गांव में होती है रावण की पूजा, नहीं जलाते हैं पुतले; आखिर क्यों?

Facebook



