उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत, 709 नए मामले आए

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत, 709 नए मामले आए

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

लखनऊ, नौ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों दौरान कोविड-19 से कोविड-19 से 89 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 21,516 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 709 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 17,00,476 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में हुई 89 मौतों में कानपुर के 13, गोरखपुर- बरेली के सात-सात मरीज शामिल हैं।

वहीं कोविड-19 मामलों में गोरखपुर के 38, गौतमबुद्ध नगर के 35, लखनऊ के 34 और मेरठ के 33 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1706 रोगी ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 16,66,001 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय 12,959 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा जफर धीरज

धीरज