उत्तर प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर पांच लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर पांच लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर पांच लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 13, 2021 10:22 am IST

सुलतानपुर/मथुरा/नोएडा (उप्र) 13 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर, मथुरा एवं गौतमबुद्ध नगर जनपदों में अलग अलग घटनाक्रमों में पांच लोगों ने कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोमवार की रात कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बल्दीराय के थाना प्रभारी प्रभाकांत तिवारी ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के गौरा गांव निवासी कृपा राम (26) ने सोमवार की रात कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस बीच, प्रदेश के मथुरा जनपद में एक युवक ने लॉकडाउन के बीच मजदूरी नहीं मिलने से उत्पन्न हुयी आर्थिक तंगी से परेशान होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली ।पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के चूना कंकड़ वाली गली निवासी युवक चमन ने सोमवार की रात अपने घर के एक कमरे में फांसी की फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पत्नी ने आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया है लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ।

दूसरी ओर, पुलिस ने बताया कि प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली ।

पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान संतोष कुमार (27), आजायबपुर के रहने वाले इंद्रपाल (32) तथा कस्बा सूरजपुर में रहने वाले श्रीकांत सिंह (45) रूप में की गयी है।

पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में