आयकर विभाग ने कुर्क की संजय बाजपेयी बिल्डर कंपनी की संपत्ति, जानिए क्या है माजरा

आयकर विभाग ने कुर्क की संजय बाजपेयी बिल्डर कंपनी की संपत्ति, जानिए क्या है माजरा

  •  
  • Publish Date - February 19, 2019 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। आयकर विभाग ने टैक्स रिकवरी की बड़ी कार्रवाई करते हुए संजय बाजपेयी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड की एक और संपत्ति को कुर्क कर लिया है। आयकर विभाग विभाग के कर वसूली अधिकारी पवन सिंह के मुताबिक संजय बाजपेयी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड पर लगभग 15 करोड़ 38 लाख 70 हजार रुपए कर की राशि बकाया था।

कई नोटिस के बाद भी कंपनी की ओर से कर राशि जमा नहीं की गई। इसके बाद नियमों के तहत शारदा चौक स्थित उनकी आरडीए कॉम्प्लेक्स की एक संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। बकाया राशी की वसूली के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में आयकर विभाग का कहना है कि काफी लंबे समय से बकाया रकम को लेकर उन्हें नोटिस भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अफसरों के तबादले, गजपाल बनाए गए बालोद जिपं के सीईओ 

उसके बाद भी आयकर नहीं भरा गया। तब जाकर विभाग ने यह कदम उठाया। आयकर विभाग ने काफी समय से इनकम टैक्स न पटा पाने के कारण यह कार्रवाई की है। तीन साल का 15 करोड़ 83 लाख 7 हजार 70 रुपए बकाया था।