दो प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स की छापेमारी,आसपास हडकंप

दो प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स की छापेमारी,आसपास हडकंप

  •  
  • Publish Date - January 12, 2019 / 03:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रीवा। शहर के दो स्थानों में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की तथा प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच की जिसके बाद क्षेत्र में हडकंप मच गई।
ज्ञात हो कि रीवा के दो प्रतिष्ठानों में आज सुबह से आयकर विभाग की टीम द्वारा कई स्थानों पर दबिश देकर छापेमारी की कार्यवाही की गयी |
ये भी पढ़े –जम्मू कश्मीर, बम धमाके में मेजर और जवान शहीद, आईईडी धमाके में जेसीओ 

कार्यवाही की खबर शहर में फैलते ही क्षेत्र में हडकंप मचा मच गया जानकारी के अनुसार एडीशनल डायरेक्टर ऑफ इन्वेस्टिगेशन मनोज मिश्रा के नेतृत्व में 35 सदस्यीय टीम ने अलग अलग जगहों पर दबिश दी है. आयकर विभाग की भोपाल और जबलपुर की संयुक्त टीम ने अल सुबह कोयला डीलर संजय मिश्रा के द्वारिका नगर स्थित आवास तथा शहर के ही गुप्ता एंड गुप्ता संस के संचालक मनीष गुप्ता के प्रतिष्ठान में पर छापेमारी की और जरुरी कागजों की पड़ताल तथा सम्पति का ब्यौरा भी माँगा गया। कार्यवाही में टीम को क्या कुछ हाथ लगा अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। खबर लिखने तक कार्यवाही जारी है।