Increased risk of dengue-malaria: बारिश के बाद डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ा

मौसम बदलने से बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, लार्वा मिलने पर लगेगा इतना जुर्माना

Increased risk of dengue-malaria: राजधानी भोपाल में मौसम बदलने के साथ ही डेंगू-मलेरिया का भी खतरा बढ़ने लगा है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : June 24, 2022/3:16 pm IST

Increased risk of dengue-malaria: भोपाल। कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रही प्रदेशभर की जनता को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन मानसून के साथ आई बिमारियों ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। राजधानी भोपाल में मौसम बदलने के साथ ही डेंगू-मलेरिया का भी खतरा बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से मलेरिया के केस में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़े- Eknath Shinde Story: बेटा-बेटी की मौत देख छोड़ चुके थे राजनीति, ऑटो चालक से लेकर उद्धव की कुर्सी हिलाने तक एकनाथ शिंदे की पूरी कहानी…IBC Pedia में

संवेदनशील ईलाके पर नज़र

Increased risk of dengue-malaria: डेंगू-मलेरिया को लेकर जिला मलेरिया विभाग ने शहर के ऐसे 16 इलाकों को चिन्हित किया है। जहां से हर सीजन में केस मिलते है और इस सीजन में भी केस मिलना शुरू हो गए है। इन 16 इलाकों में गांधीनगर, विजयनगर, शिवलोक, लालघाटी, गुफा मंदिर, कोहेफिजा, गांधी मेडिकल कॉलेज, टीला जमालपुरा, श्यामला हिल्स, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, नेहरू नगर, रेल्वे स्टेशन, शंकराचार्य नगर, ई8 अरेरा कॉलोनी, बाग सेवनिया, अमराई, कटारा हिल्स, साकेत नगर, अवधपुरी, सोनागिरी, अयोध्या बाइपास, इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा, कमला नगर, निजामुद्दीन नगर और मिनाल रेसीडेंसी शामिल है।

ये भी पढ़े- बच्चे को डंसने के बाद कैसे मर गया विषैला कोबरा? सामने आ रही हैरान करने वाली बातें

लार्वा मिलने पर लगेगा जुर्माना

Increased risk of dengue-malaria: इन इलाकों में अब नगर निगम और मलेरिया विभाग की टीमें मिलकर जागरूकता अभियान चलाएंगी। साथ ही घर-घर सर्वे कर लार्वा को खत्म करने का काम भी किया जाएगा। इस दौरान जिन घरों में दो से ज्यादा बार लार्वा मिलेगा वहां नगर निगम 500 रूपए का जुर्माना भी लगाएगी।