भेरू घाट पर दो यात्री बस टकराई,20 से ज्यादा यात्री घायल 4 की हालत गंभीर
भेरू घाट पर दो यात्री बस टकराई,20 से ज्यादा यात्री घायल 4 की हालत गंभीर
इंदौर। मध्यप्रदेश के सिमरोल थाना क्षेत्र में भेरू घाट पर 2 यात्री बस टकराने से बड़ा एक्सीडेंट हो गया है जिसमें में तकरीबन 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। जिनमे 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें –श्रावण मास का पहला सोमवार,महाकाल मंदिर में भक्तों का लगा तांता
दरअसल एमपी परविहन और प्रायवेट बस की सिमरोल के आगे भेरू घाट पर भिड़ंत हो गई। इस एक्सीडेंट में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए है जिसमे ड्राइवर सहित 4 लोगों की हालत गंभीर बानी हुई है। यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी परिवहन की बस बुरहानपुर से इंदौर आ रही थी और प्रायवेट बस इंदौर से बड़वानी जा रही थी। भेरू घाट पर मोड़ पर प्रायवेट बस ड्राइवर धीरे ही बस को मोड़ रहा था लेकिन बुराहनपुर की ओर से आ रही एमपी परिवहन की बस काफी तेज़ गति में थी जो मोड़ पर सामने की बस में जा घुसी जिसमे दोनों ही बसों के यात्री घायल हुए है।
ये भी पढ़ें –चार साल के बच्चे से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से एमवाय में भर्ती करवाया गया है जहाँ 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल महिला यात्री का कहना है कि वे खंडवा से आ रही है। रस्ते में एक युवक बस में चढ़ा और वो ड्राइवर से झगड़ा करने लगा जिससे ड्राइवर ग़ुस्से में तेज़ बस चला रहा था और भेरू घाट पर आकर ये हादसा हुआ है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



