कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शवों की अंत्येष्टि करने के मामले की जांच का आदेश

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शवों की अंत्येष्टि करने के मामले की जांच का आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: May 20, 2021 8:21 am IST
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शवों की अंत्येष्टि करने के मामले की जांच का आदेश

अलीगढ़ (उप्र), 20 मई (भाषा) सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल द्वारा कोविड-19 पीड़ितों के दाह संस्कार में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली खबरों के बाद आयुक्त गौरव दयाल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि अखबारों में छपी खबरों में आरोप लगाया गया है कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड रोगियों या कोरोना वायरस संक्रमण के संदेहास्पद लक्षणों वाले रोगियों के निधन के बाद उनके शवों को कोविड समर्पित श्मशान घाटों में नहीं भेजा जा रहा है और अनिवार्य कोविड मानदंडों का पालन किए बिना उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है ।

कोविड समर्पित दीन दयाल अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में सोमवार और मंगलवार को 17 लोगों की मौत हुई। हालांकि स्वयंसेवी संगठन मानव उपकार के विष्णु कुमार दावा करते हैं कि इन दो दिनों में इस अस्पताल से केवल दो शव कोविड समर्पित श्मशान पहुंचे, जिनका कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया ।

अखबारों में छपी खबरों के अनुसार बाकी 15 शवों को अनिवार्य एहतियाती कदम सुनिश्चित किए बिना मृतकों के परिवारों को सौंप दिया गया ।

प्रवक्ता ने बताया कि कोविड नियंत्रण अभियान का नेतृत्व कर रहे आयुक्त ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली अखबार में छपी खबरों के बाद जांच के आदेश दिए हैं।

भाषा सं जफर मनीषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)