जालना: लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र से कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर हुई बेहतर | Jalna: Covid-19 patients recover from liquid oxygen plant improved

जालना: लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र से कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर हुई बेहतर

जालना: लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र से कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर हुई बेहतर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 2, 2020/5:38 am IST

जालना, दो सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में कोविड-19 के एक सरकारी अस्पताल में स्थापित किए गए लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र से मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है और मृत्यु दर में कमी आयी है ।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने 15 अगस्त को इस संयंत्र का उद्घाटन किया था।

सीविल सर्जन अर्चना भोंसले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह अस्तपाल में एक समय में 100 मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराता है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के लिए ‘ऑक्सीजन थेरेपी’ बेहद महत्वपूर्ण है।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में जिले में कोविड-19 की मृत्यु दर 4.5 प्रतिशत थी, जो अब गिरकर 2.8 प्रतिशत हो गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर अब 71 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि 200 बिस्तरों (बेड) वाले इस अस्पताल में अभी 238 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भोंसले ने बताया कि जिले में अभी तक कोविड-19 के 4,808 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3,269 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 148 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

भाषा

निहारिका रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)