जोगी कांग्रेस और बसपा का गठबंधन, JCCJ 55 सीटों पर तो बीएसपी 35 सीट पर उतारेगी प्रत्याशी

जोगी कांग्रेस और बसपा का गठबंधन, JCCJ 55 सीटों पर तो बीएसपी 35 सीट पर उतारेगी प्रत्याशी

  •  
  • Publish Date - September 20, 2018 / 12:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन कर विधानसभा चुनाव में उतरेंगी। यह घोषणा जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी और बसपा सुप्रीमो मायवती ने गुरुवार को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस में की।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए JCCJ और बसपा ने गठबंधन किया है। इसके तहत विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस 55 सीटों पर लड़ेगी जबकि 35 सीटों पर बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम गठबंधन कर उतरेंगे। यदि सरकार बनती है तो अजीत जोगी मुख्यमंत्री बनेंगे।

यह भी पढ़ें : मुआवजे की राशि निकलवाने 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया एनवीडीए का बाबू

बसपा सुप्रीमो ने इस दौरान जोगी की तारीफ की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने गठबंधन करने के लिए मायावती के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं मायावतीजी का आभारी हूं कि उन्होंने गठबंधन के लिए पहले छत्तीसगढ़ को चुना। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम है।

वेब डेस्क, IBC24