जोगी बोले हम बसपा से समझौते के आधार पर उतारेंगे प्रत्याशी, पार्टी छोड़ने वालों के लिए ये कहा

जोगी बोले हम बसपा से समझौते के आधार पर उतारेंगे प्रत्याशी, पार्टी छोड़ने वालों के लिए ये कहा

  •  
  • Publish Date - March 13, 2019 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

पेन्ड्रा। मरवाही विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की  सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वालों के लिए कहा कि कुछ सत्ता लोलुप लोग होते हैं जो सत्ता में बने रहना चाहते हैं।

जेसीसीजे सुप्रीमो ने कहा कि सत्ता चाहे किसी की भी हो, हमारी पार्टी बसपा के साथ समझौते के आधार पर लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जोगी कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था, जो कि अब लोकसभा चुनाव में भी कायम रहेगा।

यह भी पढ़ें : कमलनाथ सरकार ने ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी किया तो बीजेपी ने इस तरह निकाला तोड़, जानिए 

विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को 7 सीटें मिली थीं, जिसमें से बसपा ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि लोकसभा चुनाव के लिए दोनों दलों में किन-किन सीटों के लिए बंटवारा हुआ है ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।