केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात

केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 04:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। केशकाल गैंगरेप और सुसाइड केस के पीड़ित परिजनों से आज पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मुलाकात करेंगे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में होम आइसोेलेशन में 10 हजार से अधिक एक्टिव मरीज, 57 हजा…

बता दें इस मामले के सभी सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 5 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। अब फरार चल रहे 2 और आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। 

पढ़ें- CGPSC 2020 मेंस परीक्षा में 13 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई, हाईकोर्…

ये है मामला

कोंडागांव जिले के केशकाल में दो महीने पहले शादी समारोह में गई नाबालिग को 7 युवक उठा ले गए थे, जंगल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, उसके बाद नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी।

पढ़ें- कृषि कानून को लेकर आज कांग्रेस का वर्चुअल किसान सम्मेलन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते ह.

इसके बाद भी शिकायत दर्ज नहीं होने पर पीड़ित के पिता ने भी खुदकुशी की कोशिश की थी, तब जाकर मामले का खुलासा हो पाया। युवती से गैंगरेप और सुसाइड केस की खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने मामले में आगे की कार्रवाई की।