कोरबा को 36 घंटे रहना पड़ेगा प्यासा, आधे हिस्सों में नहीं होगी पानी सप्लाई
कोरबा को 36 घंटे रहना पड़ेगा प्यासा, आधे हिस्सों में नहीं होगी पानी सप्लाई
कोरबा। शहर के आधे हिस्से को 36 घंटों तक प्यासा रहना पड़ेगा, क्योंकि निगम इन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं करेगा। जल आवर्धन योजना के तहत पाइपलाइन जोड़ने के काम की वजह से 14 वार्डों में पानी सप्लाई नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- रायपुर नगर निगम सामान्य सभा की बैठक में हंगामे के आसार

ये भी पढ़ें- बृजमोहन का राहुल पर तंज, पप्पू को अपग्रेड होने में समय लगेगा

ये भी पढ़ें- सरकारी राशन के लिए 4 दिन का सफर तय करते है छत्तीसगढ़ के ये ग्रामीण
कोरबा शहर के मुख्य इलाके MP नगर, आरपी नगर, आरएस नगर, बुधवारी के अलावा ITI, रामपुर, डिंगापुर, सिंगापुर, कोसाबाड़ी समेत दूसरे इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें-सागर में गैंगरेप पीड़िता की मौत, सीएम और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग
लोगों का कहना है, कि एक बार पानी नहीं आने से ही दिक्कत होती है, ऐसे में 36 घंटे यानि तीन बार पानी नहीं आने से बहुत परेशानी होगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



