कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुरसीकरी सहित कई स्मारक बंद
कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुरसीकरी सहित कई स्मारक बंद
आगरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ताजमहल सहित अन्य सभी स्मारकों को एक महीने के बाद बंद कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर बसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि 15 अप्रैल को आदेश जारी कर ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुरसीकरी, सिकंदरा और एत्माद्दौला को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस एक महीने में इन सभी स्मारकों में सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का काम होना था, लेकिन अब महामारी की स्थिति और मजदूरों के पायलन के कारण यह भी संभव नहीं हो सकेगा।

Facebook



