व्यवसायी के खाते से गायब हुई बड़ी रकम, कभी नहीं किया इस एप्प का इस्तेमाल, फिर कैसे खत्म हुए पैसे..जानिए
व्यवसायी के खाते से गायब हुई बड़ी रकम, कभी नहीं किया इस एप्प का इस्तेमाल, फिर कैसे खत्म हुए पैसे..जानिए
बलरामपुर। जिले के राजपुर में एक शख्स ईंटरनेट बैंकिंग का शिकार हो गया, उसके खाते से किसी ने 85 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित शख्स का नाम भीम अग्रवाल है और वो एक कपडा व्यवसायी है। पीड़ित के खाते से 6 बार में 85 हजार रुपए यूपीआई भीम एप्प से निकाले गए हैं।
दरअसल, पीड़ित जब बैंक पैसे निकालने गया तो उसे पता चला की किसी ने उसके खाते से इस तरह पैसों का आहरण कर लिया है। पीड़ित ने तत्काल इसकी जानकारी बैंक प्रबंधन को दी और थाने में भी जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: ब्याज के पैसे के लिए सूदखोरों ने युवक को निवस्त्र क…
पीडीत व्यवसायी ने बताया की उसने आज तक कभी इस एप्प का उपयोग नहीं किया है लेकिन उसके बाद भी उसके स्टेट बैंक के खाते से पैसे का आहरण कर लिया गया है, उसे शक है की किसी ने उसका मोबाईल नंबर हैक कर पैसे का आहरण किया है। पुलिस ने अब बैंक से डिटेल निकलवाकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें: एनआरआई दूल्हे के घर घोड़ी पर सवार दुल्हन पहुंची लेक…

Facebook



