कानून मंत्री मोहम्मद अकबर बोले- कनक तिवारी ने जताई थी अनिच्छा, राज्यपाल के अनुमोदन के बाद हुई नए महाधिवक्ता की नियुक्ति

कानून मंत्री मोहम्मद अकबर बोले- कनक तिवारी ने जताई थी अनिच्छा, राज्यपाल के अनुमोदन के बाद हुई नए महाधिवक्ता की नियुक्ति

  •  
  • Publish Date - June 1, 2019 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। अब कानून मंत्री मोहम्मद अकबर ने कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद अकबर ने कहा है कि उन्होंने काम करने के लिए अनिच्छा जताई थी, इसलिए नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की गई है। राज्यपाल के अनुमोदन के पश्चात ही नई नियुक्ति की गई है। महाधिवक्ता का अपने पद पर बने रहना या हटाया जाना राज्यपाल के हक में होता है।

Read More: जोगी का संवेदनहीन बयान, कहा- कृषि मंत्री की तरह प्रदेश का कृषि विभाग भी बीमार, किसानों के चेहरों पर बज रहे बारह

मोहम्मद अकबर ने आगे कहा है कि कनक तिवारी द्वारा इस्तीफे की इच्छा जाहिए किया गया होगा, तभी यह निर्णय लिया गया है। सरकार इस विषय पर विवाद नहीं चाहती है। दस्तावेजों के आधार पर निर्णय हुए हैं, इसलिए इसे विवादित नहीं किया जाना चाहिए।

Read More: सोनिया गांधी फिर चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, पार्टी को वोट करने वालों को दिया धन्यवाद, 

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम कनक तिवारी के द्वारा हाईकोर्ट के महाधिवक्ता पद से इस्तीफे की बात सामने आई थी। इस बात की पुष्टि सीएम भूपेश बघेल ने की थी। इसके तुरंत बाद कनक तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने इस्तीफे को लेकर खंडन किया था।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/ptLWR9tM4E0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>