शराब दुकानों के खुलने और बंद होने का समय बदला, ये है नई टाइमिंग

शराब दुकानों के खुलने और बंद होने का समय बदला, ये है नई टाइमिंग

  •  
  • Publish Date - October 9, 2018 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।

रायपुर कलेक्टर एस बसवराजू ने भी इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत अब शराब दुकानें समय से एक घंटे देर से खुलेंगी और एक घंटे जल्दी बंद होंगी। नए समय के मुताबिक शराब दुकानें अब सुबह 12 बजे खुलेंगी और रात 9 बजे बंद हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट, जानिए वजह

बता दें कि अब तक शराब दुकानों का समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित था। हालांकि इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि देर रात तक शराब दुकानें खुली रहने के कारण कलेक्शन का पैसा दूसरे दिन बैंक में जमा करने में दिक्कतें आ रही थी। वहीं आचार संहिता लगने के बाद चुनावी माहौल को भी एक कारण बताया जा रहा है।

वेब डेस्क, IBC24