अंबिकापुर में 29 के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन ? व्यापारियों ने दी सहमति, शाम तक हो सकता है ऐलान

अंबिकापुर में 29 के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन ? व्यापारियों ने दी सहमति, शाम तक हो सकता है ऐलान

  •  
  • Publish Date - July 28, 2020 / 07:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। अंबिकापुर में 29 अगस्त के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। व्यापारी संघ ने लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में सहमति जताई है। प्रशासन आज देर शाम तक इसके आदेश जारी कर सकता है। प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की थी। वर्तमान में 29 तारीख तक लॉकडाउन के आदेश है। 

पढ़ें- दूल्हा बने बीजेपी नेता ने की गधे पर सवारी, ढोल ताशे के साथ उल्टी दिशा में निकली बारात

बैठक में व्यापारी संघ ने लॉकडाउन बढ़ाने की सहमति तो दी है लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए 3 दिन सीमित समय के लिए सभी दुकानों को खोलने की मांग भी की है। इधर प्रशासन ने भी संभावना जताई है कि अंबिकापुर में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है इस बीच दुकानें खुलने और त्योहारी सीजन को देखते हुए छूट को लेकर विचार विमर्श कर आदेश जारी किया जा सकता है।

पढ़ें- चीनी डॉक्टर का दावा, कोरोना की जांच से पहले ही वुहा…

दरसअल लॉक डाउन अवधि को बढ़ाने को लेकर शासन ने कलेक्टर्स को जिम्मा सौंपा है और ज्यादा प्रभावित जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही गई है ऐसे में सरगुजा जिले का अम्बिकापुर शहर कोरोना से ज्यादा प्रभावित होने के कारण यहां 22 तारीख की रात से 29 तारीख की रात तक लॉकडाउन है और इसे आगे बढ़ाए जाने पर विचार भी किया जा रहा है।

पढ़ें- किराना और राशन दुकान 29 और 30 जुलाई को सुबह 8 से 12…

यही कारण है कि प्रशासन ने व्यपारी वर्ग के साथ बैठक कर लॉकडाउन बढ़ाने की रणनीति बना रहा है।  ईद और रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण व्यापारियों ने छूट देने की मांग की है।

पढ़ें- लॉकडाउन में बेवजह रोड नापने वालों पर सख्ती, 1,777 वाहनों पर 1,76,80…

व्यापारी वर्ग लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने के पक्ष में तो है मगर उनका कहना है कि व्यपारी वर्ग त्योहारी सीजन को देखते हुए काफी इन्वेस्टमेंट कर चुका है ऐसे में अगर तीन दिनों के लिए सीमित समय के लिए दुकानों को खोलने की अनुमति मिल जाती है तो इससे लॉक डाउन का पालन भी हो सकेगा और हर वर्ग को राहत भी मिल सकेगी। इ