नक्सलियों का भय दिखाकर राहगीरों से लूट, बालाघाट से बैहर जाने वाली रोड में दहशत

नक्सलियों का भय दिखाकर राहगीरों से लूट, बालाघाट से बैहर जाने वाली रोड में दहशत

  •  
  • Publish Date - January 20, 2019 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में अब नक्सलियों के आड़ में लूट वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बालाघाट से बैहर जाने वाली रोड पर 6 और 13 जनवरी की रात हथियारों से लैस अज्ञात आरोपियों ने खुद को माओवादी बताकर राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बंदूक, लाठी और मुंह में नकाब बांधे आरोपी खुद को नक्सली बताकर राहगीरों को निशाना बना रहे हैं।

पढ़ें-सेना भर्ती में अव्यवस्था, फिजिकल के दौरान युवक की मौत, मैदान से मेड…

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बहरहाल अभी भी इस मार्ग पर रात के समय आवागमन करते समय राहगिरों में दहशत है। चूंकि बालाघाट नक्सल प्रभावित जिला है इसलिए भी ऐसी लूट की घटनाओं से रात्रि में आवागमन करने वाले राहगीरों में दहशत बढ़ गई है। हालांकि बालाघाट पुलिस अब इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बकायदा रात के वक्त पुलिस इस मार्ग में गश्त भी कर रही है। पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लेगी।